पूरे भारत में ऑनलाइन फिज़ियो सेवाएँ शुगर डेन की पश्चिमी दिल्ली की जनकपुरी में स्थित मुख्य क्लिनिक से संचालित होती हैं.
उपरोक्त विकल्प पर सेशन बुक करने के पश्चात सेवा-शुल्क का ई-भुगतान करने हेतु हमारे वॉट्सएप्प सन्देश का इन्तज़ार करें, जो हम केवल +91-78-38-68-25-91 से भेजते हैं.
एक बार में केवल एक ही सेशन का शुल्क देय होता है. मरीज़ की सुविधानुसार, वॉट्सएप्प अथवा गूगल मीट के माध्यम से दी जाने वाली इन सेवाओं के 90 मिनट तक के हर सेशन का शुल्क इस प्रकार है:
- विस्तृत फिज़ियो परामर्श: यह पहली बार हमारी सेवा ले रहे मरीज़ों के लिए एक बार का अनिवार्य शुल्क है. दो महीनों से ज्यादा समय से हो रही तकलीफों के लिए ₹ 1500 और दो महीनों से कम समय से हो रही तकलीफों के लिए ₹ 650 शुल्क देय होती है. इस शुल्क में थेरैपी का कोई सेशन शामिल नहीं है.
- फिज़ियो थेरैपी: प्रत्येक 30 कैलेन्डर दिनों में किये गए पहले आठ थेरैपी सेशन ₹ 650 प्रति सेशन की दर से, और बाकी ₹ 250 प्रति सेशन की दर से देय होते हैं.