नीचे दिये गए विकल्प पर क्लिक करें, भारत के बाहर– ऑनलाइन फिज़ियो सेवा लेने के दौरान मरीज़ के रहने के स्थान का- सही टाईम ज़ोन चुनें, हमारी सेवा-शुल्क के ई-भुगतान हेतु इस्तेमाल होने वाली मुद्रा का नाम लिखें और हमारी ऑनलाइन फिज़ियो सेवा बुक करें.
भारतीय रुपये (₹) के अलावा, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विदेशी मुद्राओं में ई-भुगतान स्वीकार करने के लिए, हम भारतीय रूपये में तय अपनी फिज़ियो सेवा-शुल्क के उपर सम्बंधित मुद्रा का पेमेंट गेटवे पर लगने वाला भुगतान-शुल्क तथा उसी पेमेंट गेटवे में स्वत: लगने वाला करेंसी एक्सचेंज शुल्क जोड़ते हैं.
सेशन बुक करने के पश्चात उसकी पुष्टि होने और सेवा-शुल्क का ई-भुगतान करने हेतु हमारे दूसरे ई-मेल सन्देश का इन्तज़ार करें, जो हम केवल theslowgym@gmail.com से भेजते हैं.
एक बार में केवल एक ही सेशन का शुल्क देय होता है. गूगल मीट ऐप के माध्यम से दी जाने वाली इन सेवाओं के 90 मिनट तक के हर सेशन का भारतीय रूपये में शुल्क इस प्रकार है:
- विस्तृत फिज़ियो परामर्श: यह पहली बार हमारी सेवा ले रहे मरीज़ों के लिए एक बार का अनिवार्य शुल्क है. दो महीनों से ज्यादा समय से हो रही तकलीफों के लिए ₹ 1500 और दो महीनों से कम समय से हो रही तकलीफों के लिए ₹ 650 शुल्क देय होती है. इस शुल्क में थेरैपी का कोई सेशन शामिल नहीं है.
- फिज़ियो थेरैपी: प्रत्येक 30 कैलेन्डर दिनों में किये गए पहले आठ थेरैपी सेशन ₹ 650 प्रति सेशन की दर से, और बाकी ₹ 250 प्रति सेशन की दर से देय होते हैं.