
नमस्कार,
शुगर डेन – द फिज़ियोथेरैपी क्लीनिक को प्रोत्साहित करने के लिए आपका धन्यवाद!
आप पूरे भारत में कहीं भी हों, निम्नलिखित लिंक के माध्यम से, आप, आपके परिवार के सभी सदस्य, एवँ आपके मित्रगण, सविनय आमंत्रित हैं, मेरे फेसबुक ग्रुप “एक्सेप्ट डाएग्नोसिस” (Except Diagnosis) से जुड़ने के लिए:
https://www.facebook.com/groups/exceptdiagnosis/?ref=share.
25 अप्रैल, 2020, शनिवार से, उपरोक्त ग्रुप के माध्यम से, फ़िज़ियोथेरैपी से ठीक होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बात करने के लिए प्रतिदिन 2 बार, सप्ताह में 6 दिन, मैं फेसबुक लाइव (Facebook Live) पर उपलब्ध रहूँगा।
दोपहर 4 बजे
मैं जोड़ों के पुराने दर्द, उठने-चलने व सीढ़ियों के इस्तमाल करने की कठिनाई जैसे विषयों पर बात करूंगा।
रात्रि 10:30 बजे
मैं शरीर में हमेशा बने रहने वाले तनाव की वजह से स्वास्थ्य और निद्रा पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर के बारे में बात करूँगा।
इस दौरान, मैं श्रोताओं के प्रश्नों का उत्तर भी दूँगा।
ये बातें एक दिन हिन्दी में और अगले दिन अँग्रेज़ी में, निम्नलिखित दिनों पर प्रस्तुत की जाएँगी:
हिन्दी में: सोम, बुध, शुक्र
अँग्रेज़ी में: मंगल, गुरू, शनि
साभार,
(रवि शंकर)
फ़िज़ियोथेरैपिस्ट, सन् 2004 से
संस्थापक: शुगर डेन – द फिज़ियोथेरैपी क्लीनिक
https://sugardenphysio.wordpress.com
(नोट: ग्रुप में सामाजिक शिष्टाचार का पालन करना अनिवार्य है)

You must be logged in to post a comment.