अच्छी फिज़ियोथेरेपी का खर्च

सस्ते और महंगे खर्च से आप अच्छी और कम अच्छी फिज़ियो सेवाओं का मूल्यांकन नहीं कर सकते।

अपने फिज़ियोथेरेपीस्ट से सीधे-सीधे थेरेपी और उसमें होने वाले खर्च की जानकारी की अपेक्षा ना करते हुए, सर्वप्रथम उनसे अपनी तकलीफ की विस्तृत जाँच कराएँ।

उनसे समझें की आपकी तकलीफ और फिज़ियोथेरपी से सम्भावित इलाज के विषय में उनकी विशिष्ट राय क्या है।

इन जानकारियों के आधार पर ही आपके फिज़ियोथेरेपीस्ट आपके इलाज में सम्भावित समय और इसमे होने वाले खर्चे का अनुमान आपको देंगे।

अपनी तसल्ली के लिये, आप दूसरे फिज़ियोथेरेपीस्ट से भी अपनी तकलीफ के लिये सलाह ले सकते हैं।

लेकिन, किन से फिज़ियो सेवाएँ लेनी है, इसका निर्णय आप फिज़ियोथेरेपीस्ट द्वारा बताए गए खर्च के अलावा, उनके द्वारा आपको दी गई बाकी जानकारियों और अपनी सहूलियतों के आधार पर भी लें।

पश्चिमी दिल्ली की जनकपुरी स्थित, शुगर डेन की क्लिनिक, घर अथवा ऑनलाइन फिज़ियो जाँच हेतु,भारत में कहीं से भी समय सुरक्षित करने हेतु, https://sugardenphysio.com देखें।